हिंदी सिनेमा के अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए चाकू से हमले के आरोपी को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं। पुलिस के अनुसार बांगलादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिला अमिन फकीर ने सात महीने पहले भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था। इसके बाद उसने पश्चिम बंगाल के एक निवासी का आधार कार्ड इस्तेमाल कर सिम कार्ड प्राप्त किया। ऐसा करने के बाद वह मुंबई में आकर काम की तलाश करने लगा। पुलिस ने रविवार को इस हमले के आरोपी, (30) को ठाणे से गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने सात महीने पहले डॉकी नदी पार कर भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था। इसके बाद उसने अपना नाम बिजॉय दास रख लिया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पश्चिम बंगाल में कुछ सप्ताह बिताए। पुलिस के मुताबिक वहां एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सिम कार्ड प्राप्त किया। इसके बाद, वह मुंबई आ गया और काम की तलाश करने लगा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी की ओर से इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड पश्चिम बंगाल के खुकुमोनी जहांगीर सेखा के नाम पर पंजीकृत था।
सैफ पर हमला करने वाला कैसे भारत में घुसा? किस तरह मिला सिम, पुलिस ने किया खुलासा
5