प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हनुमान’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तेजा सज्जा अभिनीत इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। बहुत छोटे पैमाने के बावजूद यह साल की एक बड़ी हिट बन गई है। फिल्म की सफलता से प्रशांत बेहद खुश हैं। इसी कड़ी में निर्देशक अपनी खुशी जाहिर करते हुए ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए हैं। तकरीबन 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ को इसके सीन और डायलॉग्स के लिए गंभीर प्रतिक्रिया मिली। यह पूछे जाने पर कि क्या वह ‘आदिपुरुष’ को अपनी फिल्म के साथ कुछ चीजें न करने के सबक के रूप में देखते हैं, प्रशांत वर्मा ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। चाहे फिल्म बनी हो या नहीं, मैं यह फिल्म वैसे ही बनाऊंगा जैसी अभी है। क्योंकि ये वो गलतियां हैं, जो मैं कभी नहीं करूंगा चाहे वो फिल्म कोई भी हो। यह फिल्म निर्माण की मेरी शैली नहीं है, और एक व्यक्ति के रूप में भी। उस फिल्म ने मेरी फिल्म निर्माण की प्रक्रिया को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया।’
‘आदिपुरुष’ ने किया निराश- प्रशांत
प्रशांत वर्मा से जब पूछा गया कि क्या ‘आदिपुरुष’ ने उन्हें किसी तरह से आहत किया है, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो, फिल्म में कुछ सीक्वेंस थे जहां मैं वाह करने पर मजबूर हो गया था, वे बहुत अच्छे थे। मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता था। हमें वह श्रेय देना चाहिए। वहीं, कुछ सीक्वेंस ऐसे थे जिन्हें देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं अपने आप से कह रहा था कि इसे मैं अलग तरीके से करता। ऐसा हर फिल्म निर्माता महसूस करता है। साथ ही, एक दर्शक के रूप में भी मैं सहमत नहीं हो सका लेकिन फिर कुछ शानदार दृश्य थे।’ तेजा सज्जा और अमृता अय्यर की मुख्य भूमिकाओं वाली, ‘हनुमान’ ने 15 दिनों के भीतर बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इसने महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसने इंडस्ट्री को चौंका दिया। प्रशांत ने ‘हनुमान’ के सीक्वल का प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, जिसे एक बड़ी फ्रेंचाइजी में बदल दिया जाएगा। सीक्वल का नाम ‘जय हनुमान’ है।