कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए रातदिन हरसंभव प्रयास करने वाले संक्रमित पुलिस कर्मी,डॉ, मनपा व प्रशासन,शासन अधिकारी,कर्मचारी तथा पत्रकारों का अच्छे अस्पताल में उपचार कराया जाये।
भिवंडी। एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों सहित शासन ,प्रशासन ,मनपा प्रशासन व पत्रकार रातदिन हरसंभव प्रयास कर रहे हैं ।उक्त सभी लोग जनता की सेवा करने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया है ,अपनी परवाह किए बिना आम जनता की सुरक्षा सेवा करने के लिए रात-दन एक कर रहे हैं ।जिसके कारण बहुत से पुलिस कर्मी, मनपा कर्मी,डॉ, नर्स तथा शासन प्रशासन के अधिकारी व कर्मचाऱी तथा पत्रकार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसलिए कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इनका उपचार अच्छे निजी अस्पताल में कराया जाये।सरकार से इस प्रकार की मांग भिवंडी के सामाजिक कार्यकर्ता हमीद शेख ने की है।