मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा का हर नेता उत्साहित दिख रहा है। इसके साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत पाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो सीख दे रहे हैं कि अच्छी चाल के लिए समझौता न करें। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इसमें वह दो छोटी बच्चियों के साथ शतरंज खेलते नजर आए। उन्होंने इस तस्वीर के साथ ही लिखा कि एक अच्छी चाल के लिए समझौता न करें, बल्कि हमेशा बेहतर की तलाश करें। गृह मंत्री की यह तस्वीर लोगों को बड़ी पसंद आ रही है। किसी यूजर ने उन्हें चाणक्य बताया तो किसी ने गैम चेंजर बताया।
पांच में से तीन राज्य भाजपा के पाले
गौरतलब है, देश में लोकसभा चुनाव से पांच महीने पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हिंदी पट्टी में भाजपा को जबर्दस्त जीत मिली है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षियों के सपने चूर कर दिए है। भाजपा ने पांच राज्यों में से तीन में स्पष्ट बहुमत हासिल कर बता दिया कि जनता के मन में कौन है। नतीजों ने विपक्ष की रणनीति व एका को तार-तार कर दिया है, तो भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नई ऊर्जा से भर दिया है।
मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखते हुए भाजपा ने 230 में से दो तिहाई से अधिक 163 सीटें जीत लीं। वहीं, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में पार्टी ने कांग्रेस से सत्ता छीन ली। राजस्थान में उसे 115 सीटें मिलीं। तो छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में भाजपा को 54 पर जीत हासिल हुई। कांग्रेस के लिए राहत की खबर दक्षिण के तेलंगाना से आई, जहां उसने बीआरएस को सत्ता से बेदखल कर दिया है। कांग्रेस को यहां 119 में 64 सीटें मिलीं। उधर, पीएम मोदी की सियासी धुन से बंधे मतदाताओं ने देश में भाजपा के सीधे शासन वाले राज्यों की संख्या 9 से बढ़ाकर 11 कर दी है।
‘हमेशा अच्छी चाल नहीं..’, तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद शतरंज खेलते दिखे अमित शाह, दी ये सीख
79