शीर्ष वरीय हरमीत देसाई ने शुक्रवार को यहां ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम में 85वीं यूटीटी सीनियर राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दूसरे वरीय जी साथियान को 4-3 से हराकर अपना दूसरा पुरुष एकल खिताब हासिल किया। महिला एकल वर्ग का खिताब पोयमंती बैस्य ने हासिल किया। रेलवे की इस खिलाड़ी ने अयहिका मुखर्जी को 4-2 से पराजित किया। पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड के हरमीत ने पिछले सत्र में जम्मू में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता था। उनके और साथियान के समान दो राष्ट्रीय खिताब हैं। महिला वर्ग में गत चैंपियन श्रीजा अकुला सेमीफाइनल में युवा पोयमंती से 2-4 से हारकर बाहर हो गई थीं।
हरमीत ने जीता दूसरा राष्ट्रीय खिताब, फाइनल में साथियान को दी शिकस्त; पोयमंती को पहली ट्रॉफी
157