#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

हवा में उड़ते विमान के शौचालय में बीड़ी पीने लगा अमरुद्दीन; मुंबई एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार

132

रियाद जाने वाली इंडिगो के एक विमान में यात्री द्वारा बीड़ी पीने का मामला सामने आया है। जिसके बाद यात्री को मुबंई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी  ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उड़ान के दौरान शौचालय के अंदर कथित तौर पर बीड़ी पीने की इस घटना ने सुरक्षा को लेकर चिंता खड़ी कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान 42 वर्षीय मोहम्मद फकरुद्दीन मोहम्मद अम्मुरुद्दीन के रूप में हुई है। आरोपी कनेक्टिंग फ्लाइट से रियाद जा रहा था। उन्होंने बताया कि सोमवार को हुई इस घटना का पता तब चला जब क्रू मेंबर्स ने शौचालय के अंदर हवा में धुआं देखा। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर उसे सुरक्षा अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। जहां अम्मुरुद्दीन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और विमान अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अमरुद्दीन ने बताया कि वह सऊदी अरब की राजधानी में मजदूर के रूप में काम करता है। इस यात्रा के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर वह अपनी पैंट की जेब में बीड़ी और लाइटर छिपाकर लाया था। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है।