#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

हार्दिक के टखने में सूजन, फिट होने में लगेंगे दो हफ्ते; तीन मैचों से हो सकते हैं बाहर

107

भारतीय टीम ने विश्व कप के मौजूद संस्करण में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने पांच में से पांच मैच जीते हैं। टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। उसे अपना अगला मुकाबला रविवार (29 अक्तूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। उसके बाद टीम दो नवंबर को श्रीलंका और पांच नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। भारत के लिए चिंता की बात यह है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब तक फिट नहीं हो पाए हैं और उनका अगले कई मैचों में खेलना संदिग्ध है। हार्दिक पांड्या 19 अक्तूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए बॉलिंग में गेंद के फॉलोअप में फिसल गए थे और 22 अक्तूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने चोट के प्रबंधन के लिए सोमवार को बंगलूरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को रिपोर्ट किया था। अब उनके इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से भी दूर रहने की संभावना है।

Hardik Pandya Fitness update likely out england sri lanka south africa matches team india world cup 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट टीयर है। सूजन काफी बढ़ा हुआ है और उसका कारण उन्हें दर्द का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि हार्दिक को कोई फ्रैक्टर नहीं है। एनसीए के एक पदाधिकारी के मुताबिक, पांड्या की चोट गंभीर हो सकती है। एनसीए में नितिन पटेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। हार्दिक को ठीक होने में दो हफ्ते लग सकते हैं। पूरी तरह फिट होने के बाद ही एनसीए उन्हें रिलीज करेगा। भारतीय टीम प्रबंधन को एनसीए की मेडिकल टीम ने सूचित कर दिया है कि वे उन्हें जल्द ही मैदान पर वापस लाने के लिए आशान्वित हैं। टीम फिलहाल हार्दिक की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को दल में शामिल करने के बारे में नहीं सोच रही है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ उनका इंतजार कर रहे हैं।
लखनऊ पहुंच गई है टीम इंडिया
भारतीय टीम बुधवार को लखनऊ पहुंच गई है और गुरुवार से ट्रेनिंग करेगी। नवंबर के पहले सप्ताह में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले दो मैचों के लिए भी हार्दिक की उपलब्धता संदिग्ध है। पूरे करियर के दौरान हार्दिक का शरीर चोटों से ग्रस्त रहा है।

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *