मुंबई
इंडियन प्रीमियर लीग की नई अहमदाबाद फ्रैंचाइजी के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे। हार्दिक को इस बार मुंबई इंडियंस ने रीटेन नहीं किया था। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान और मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है।
हमारी सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अहमदाबाद फ्रैंचाइजी वड़ोदरा के ऑलराउंडर हार्दिक को अपनी टीम की कमान सौंप सकती है। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व लेग स्पिनर राशिद खान भी इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं। राशिद ने कथित विवादों के चलते हैदराबाद की टीम का साथ छोड़ा था। राशिद रिटेनशिप में टीम की पहली पसंद के तौर पर रहना चाहते थे लेकिन हैदराबाद ने केन विलियमसन को यहां रखा था।
इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल कुल 10 टीमें होंगी। पिछले महीने टीमों ने अपनी पसंद के अधिकतम चार खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल प्रबंधन को सौंपी थी। लखनऊ और अहमदाबाद टीम को अपने कुछ खिलाड़ियों की लिस्ट इस महीने के दूसरे सप्ताह तक सौंपनी है। आईपीएल में इस बार मेगा ऑक्शन होना है। यह ऑक्शन 7 और 8 फरवरी को चेन्नई में होगा।