महाराष्ट्र में फिलहाल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे शिवसेना की मुश्किलें बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। राज ठाकरे महाराष्ट्र में सियासत की नई इबारत लिखने में जुटे हुए हैं। अब तक मराठी मानुष के नाम पर सियासत करते आ रहे राज ठाकरे ने अब हिंदुत्व का दामन थाम लिया है। राज ठाकरे अब खुलेआम हिंदुत्व का झंडा लेकर मैदान-ए-जंग में उतर चुके हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने शिवसेना भवन के पास एक होर्डिंग लगाकर की थी। एमएनएस द्वारा लगाई गई इस होर्डिंग में लिखा गया था कि ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’।
राज ठाकरे के दादर स्थित घर कृष्णकुंज में हिंदू धर्म गुरुओं की आज अहम बैठक है। इस बैठक में गुरु मां कंचन गिरि और जगतगुरु सूर्याचार्य शामिल हो रहे हैं। हिंदू धर्म गुरुओं के साथ इस मुलाकात के जरिए एमएनएस हिंदुत्व के मुद्दे को फिर से अपग्रेड करने की कोशिश में दिख रही है।
इस मुलाकात के जरिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बीएमसी और राज्य में होने वाले अन्य चुनावों में हिंदुत्व का कार्ड खेल कर हिंदू वोटों में सेंध लगाने की कोशिशों में जुट गई है। इसके पहले राज ठाकरे ने उनकी पार्टी का झंडा पूरी तरह से भगवा रंग में बदलकर हिंदू मतदाताओं को आकर्षित करने का भी प्रयास किया था। तभी से यह कयास भी लगना शुरू हो चुका था राज ठाकरे अब हिंदुत्व के एजेंडे पर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे।
नव हिंदुत्व से खतरा
दशहरे के दिन शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में यह कहा था कि देश के हिंदुओं को अब नव हिंदुत्व से खतरा है। यह कहकर शिवसेना ने अपने हिंदुत्व के एजेंडे को और धारदार बनाने का प्रयास किया था।