#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

होली पर भीड़ को देखते हुए रेलवे की खास तैयारी, अब 30 लाख यात्रियों का सफर होगा आसान

37

होली के पावन पर्व की दस्तक होते ही मेट्रो शहर या बड़े नगरों में काम करने वाले लोग अपने गांव की ओर रवाना हो रहे हैं। ऐसे में भीड़ का बढ़ना लाज्मी है, जिसे देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरे भारत में यात्रियों के लिए सुगम और कुशल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक योजना की घोषणा की है। रेल मंत्री ने शुक्रवार को एक संदेश में कहा कि होली के दौरान भारी भीड़ होने की उम्मीद है। आमतौर पर जनता की आवाजाही होली से 4 दिन पहले शुरू होती है। इस अवधि के दौरान यात्रियों की भारी आमद की आशंका को देख रेलवे अधिकारी उनकी सुविधा के लिए तैयारी में जुट गए हैं।
स्पेशल ट्रेनों का हो रहा संचालन
मंत्री ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए ट्रेनों में लगभग 30 लाख अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके लिए 1098 अतिरिक्त  स्पेशल ट्रेनों सहित 571 होली के लिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए उचित व्यवस्था की गई है। स्टेशनों पर यात्रियों को सुविधा हो, इसकी मॉनिटरिंग भी 24×7 की जा रही है।’ केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने आगे कहा, ‘होली के त्योहार के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों या अंतिम समय की भीड़ को पूरा करने के लिए मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, पटना आदि जैसे प्रमुख शहरों से अतिरिक्त 11 अनारक्षित रेक की योजना बनाई जा रही है।’ वैष्णव ने कहा, ‘इन व्यवस्थाओं के साथ देश के विभिन्न हिस्सों- यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, एमपी आदि में भीड़ को कम करने के लिए प्रति दिन औसतन 1,400 नियमित ट्रेनें चलाई जा रही हैं।’ मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भारतीय रेलवे के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए, शीर्ष स्तर पर चौबीसों घंटे निगरानी लागू की जाएगी, साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती भी की जाएगी। इन व्यापक व्यवस्थाओं और सुरक्षा उपायों के साथ, भारतीय रेलवे त्योहारी भीड़ को संभालने और देशभर में होली की भावना का जश्न मनाने वाले लाखों यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।